आकाशीय बिजली गिरने सेएक दर्जन से अधिक बकरियों की मौके पर ही मौत

जबलपुर । थाना चरगवां के ग्राम सगड़ा में तेज बारिश और बादल गरजने से खौफनाक आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में अटखेलियां कर रहीं करीब एक दर्जन से अधिक बकरियों की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और चिकित्सकीय दस्ता मामले की जांच कर, मृत बकरियों का पीएम कराया जा रहा है। इस हादसे में बकरी मालिक को करीब एक लाख रुपये की चपत लग गयी। जिसने शासन से मुआवजे की मांग की है।
जानकारी अनुसार इंद्र सिंह श्रीपाल ने बताया कि वह कल जंगल में बकरियां लेकर गया था, अचानक बारिश शुरु हो गयी। जिसके बाद तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गयी। जिसमें उसकी बकरियों की मौत हो गयी। पीडि़त ने बताया कि बकरी पालन से ही उसके परिवार की जीविका चलती थी, लेकिन एक झटके में ही उसकी बकरियों की मौत हो गयी, ऐसे में अब वह असहाय हो चुका है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु करते हुए बकरियों का पीएम कराया जा रहा है।



