जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया श्रमदान

बिजुरी। मध्य प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभात दिलीप जायसवाल ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतिम चरण में नगर पालिका बिजुरी के वार्ड क्रमांक 06 में स्थित सूर्य मंदिर देवी तालाब पहुंच कर स्वच्छता कार्य में श्रमदान किया। मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव द्वारा प्रदेश में जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में सभी नदी तालाब कुआ इत्यादि का गहरीकरण एवं सौंदर्यकरण के साथ-साथ जीर्णोद्वार किया जाना है जल एवं पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना भी संभव नहीं जल एवं पर्यावरण को बचाए रखने के लिए सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए।
सभी नगर पालिका कर्मचारी एवं आमजन से पौधारोपण करने की अपील
मंत्री दिलीप जायसवाल ने पर्यावरण एवं जल संवर्धन को बचाए रखने हेतु सभी पार्षदों एवं नगर पालिका कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग अपने-अपने जन्मदिवस के मौके पर वृक्ष लगाए और उन वृक्षों की देखभाल की भी जिम्मेदारी भी स्वयं ले सभी सरकारी कार्यालय एवं मुख्य सड़कों के दोनों और वृहद वृक्षारोपण करने के साथ साथ जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उपस्थित आमजन को पर्यावरण एवं जल गंगा संवर्धन की शपथ दिलाई।
वार्ड क्रमांक 9 स्थित देवी तालाब का होगा सौदर्यीकरण
नगर पालिका बिजली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 स्थित देवी तालाब एवं सूर्य मंदिर परिसर का सौंदरीकरण कार्य किए जाने का भी भूमि पूजन मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता में कमी नहीं आनी चाहिए।
10 करोड़ की लागत से बनेगा वॉटर ट्रीटमेंट प्लान
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि नगर पालिका परिषद बिजुरी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों की सहमति से बिजुरी नगर से निकलने वाला रो वॉटर को स्वच्छ करके नालों के माध्यम से नदियों तक पहुंचाया जाएगा जिससे नदी एवं नालों में स्वच्छता बनी रहे जिसके लिए नगर पालिका बिजली के द्वारा लगभग 10 करोड़ की लागत से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्वच्छता एवं तालाब के सौंदरीकरण भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अधिकारी पवन साहू उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा सहायक राजस्व निरीक्षक कमलेश त्रिपाठी वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद गुंजन साहू वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद अनु देवी वार्ड क्रमांक 2 मोहम्मद हुसैन वार्ड क्रमांक 7 विमला पटेल एवं नगर पालिका के अन्य कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नगर के नागरिक मौजूद रहे।



