मंदिर परिसर में पड़े भगवान और दादा गुरुदेव के चरण कमल

चार दिनी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवाहित हुई भक्ति की गंगा, हर तरफ हो रही जय-जयकार
जबलपुर दर्पण। धर्म व आस्था के प्रतीक पूजनीय खरतरगच्छ आचार्य श्री जिनपियूश सागर सूरिश्वरजी मा. सा.के पावन सानिध्य में आयोजित चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के द्वितीय दिवस आज सोमवार को सगड़ा स्थित जैन मंदिर परिसर में ज्ञान और आध्यात्म की गंगा प्रवाहित हुई। सकल जैन श्वेताम्बर समाज के तत्वावधान में आयोजित समारोह के क्रम में आज प्रातः 7:30 बजे से दादा गुरुदेव व नाकोड़ा भैरव तथा अम्बिका देवी की प्रतिमाएं हर्षोल्लास के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश हुआ एवं विधि विधान से उनका पूजन सम्पन्न हुआ। ततपश्चात प्रातः 8 बजे से कुम्भ स्थापना, दीपक स्थापना व जवारा रोपण किया गया। अगले क्रम में, नवकारसी, अष्टमंगल व क्षेत्रपाल पूजन सम्पन्न हुआ। दोपहर 12 बजे से साधार्मिक वात्सल्य व सन्ध्या काल में मंत्रमुग्ध करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। धर्मनाथ जिनालय एवं जिनदत्त सूरिदादावाड़ी ट्रस्ट के राजेंद्र सांड, दिनेश बैद, नयन समदड़िया, मनीष कोठारी, सौरभ बड़ेरिया व मोहनीश भूरा आदि ने सभी से अधिकाधिक संख्या में पधारने की अपील की है।
-आयोजन में आज
भव्य आयोजन के तृतीय दिवस मंगलवार को मंदिर परिसर में प्रातः 8:30 बजे से नन्दावर्त पूजन प्रारंभ होगा। ततपश्चात 9:15 बजे से अठारह अभिषेक पूजा का शुभारंभ होगा। नवकारसी के पश्चात सायं काल में सुप्रसिद्ध संगीतकार रायपुर निवासी राहुल झाबक द्वारा सुंदर संगीत सन्ध्या की प्रस्तुति होगी।



