हनी प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ, आदिवासियों को रोजगार के मिलेगे अवसर

जबलपुर दर्पण सिहोरा कुम्ही सतधारा। मझगवां में हनी प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ डॉ वी के बहुगुणा पूर्व डी जी ऐफ एवं मुख्य सचिव मेघालय व सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी आशीष पांडे की उपस्थिति मै जय भारती शिक्षा केंद्र कार्यालय मझगवाॅ में संपन्न हुआ। जय भारती शिक्षा केंद्र विगत 30 वर्षों से ग्रामीण विकास के कार्य कर रही है। वर्तमान में संस्था के मार्गदर्शन में आदिवासी अधिकार संघ जबलपुर ने वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत कुंडम विकासखंड में 56 वन संसाधनों के अधिकार पत्र प्राप्त कर चुके हैं । यह अधिकार पत्र लगभग 3252 हेक्टेयर जंगल के परिक्षेत्र पर मिले हैं । जंगलों पर आदिवासियों की आजीविका सुनिश्चित कर संस्था और संगठन मिलकर एक साथ कार्य कर रहे हैं । जंगल में मिलने वाली बड़ी मधुमक्खी से प्राप्त हनी शहद को आदिवासी अधिकार संघ एवं वन प्रबंधन व्यवस्था समितियों का महासंघ ग्राम सभा रोरिया के सदस्यों द्वारा एकत्र किया जाता है
जंगल से प्राप्त कच्ची शहद को फिल्ट्रेशन करने का कार्य इस हनी प्रोसेसिंग यूनिट से किया जाएगा । कच्ची शहद में बहुत सारा वेक्स एवं कचरा रहता है। जिसे साफ करना अधिक आवश्यक होता है।। कचरा निकलने के बाद पूरी तरह से शुद्ध शहद निकालकर आम व्यक्तियों को उपलब्ध करादिया जाता है।
उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर डॉक्टर बहुगुणा एवं अनुविभागय अधिकारी आशीष पांडे को सम्मानित किया गया ।



