मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज का पाटन आगमन

पाटन/जबलपुर दर्पण। परम पूज्य आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य अर्हम योग प्रणेता पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी एवं पूज्य मुनि श्री चंद्र सागर जी महाराज का आज पाटन नगर आगमन हुआ। मुनि श्री का विहार कछारगांव से शहपुरा के लिए चल रहा है इसी बीच में प्रातः 9 बजे मुनियों की भव्य आगवानी पाटन नगर में हुई।प्रातः10 बजे गुरुदेव की पूजन के पश्चात आहारचर्या संपन्न हुई। आहारचर्या का सौभाग्य राहुल महाजन उनके परिवार और बालचंद जैन एवं उनके परिवार को प्राप्त हुआ।आहारचर्या उपरांत दोपहर में 3 बजे पूज्य गुरुदेव के मंगल प्रवचन हुए जिनमें उन्होंने अपने सन 2001 में हुए पाटन एवं कोनी जी प्रवास की चर्चा की और अर्हम योग की महात्वता समझाई कि किस तरह इस योग के माध्यम से आप मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थ रह सकते हैं एवं शहपुरा नगर में होने जा रहे श्री महामह नंदीश्वर विधान की महिमा का बखान किया अपने प्रवचनों में उन्होंने अपने द्वारा रचे हुए भजन का भी गायन किया इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में एकत्रित हुए। आगामी दिन रविवार को मुनियों का भव्य मंगल प्रवेश धर्म नगरी शहपुरा में होगा।



