परंपरागत वेशभूषा में सम्मिलित होंगे डिंडोरी के जनजातीय समुदाय
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। आगामी दिनों में भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर डिंडोरी से आदिवासी दल भोपाल के लिए रवाना हो गई है। गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान डिंडोरी आदिवासी बाहुल्य इलाकों की झलक देखने को मिलेगी, जिसके लिए बाकायदा प्रशासनिक तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है। बताया गया कि मुख्यमंत्री चौहान ने बकायदा रायसेन, बैतूल,धार, सीहोर, खरगोन, देवास, झाबुआ, होशंगाबाद, सिंगरौली, बड़वानी, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, सिंगरौली, अलीराजपुर, खंडवा, छिंदवाड़ा और हरदा जिले के कलेक्टरों से जनजातीय भाई-बहनों के परिवहन और उनके रहने और भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में बात की है। जनजातीय गौरव दिवस पर प्रदेश की जनजातीय विविधता को अभिव्यक्त करने के लिए भाई-बहन अपनी परंपरागत वेशभूषा में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। डिंडोरी से पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने बताया कि युवा वर्ग कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए विशेष रूप से उत्साहित किया गया है। मंडला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 101 आयु वर्ष के दो जोड़े भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम भोपाल के साथ सभी जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायतों में भी आयोजित किया जा रहा है, जहाँ टेलीविजन और कास्ट के माध्यम से स्थानीय रहवासियों को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।