खेत का रास्ता अवरूद्ध करके शिक्षक, किसानों को कर रहा परेशान
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के डिंडोरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरिया गांव के दर्जनों ग्रामीण परेशानी को देखते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कथित शिक्षक के द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाने की मांग की। किसानों के बीच जिला पंचायत सदस्य ज्योति प्रकाश धुर्वे की मौजूदगी में एसडीएम महेश मंडलोई ने अवैध कब्जे को तत्काल हटाने का आश्वासन दिया गया। शिकायत में उल्लेख किया गया कि रहंगी गांव निवासी एक कथित शिक्षक के द्वारा बहु उपयोगी खेती किसानी करने वाली मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों किसान परेशान हैं। सैकड़ों किसानों को आवागमन की समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही, यही कारण कि सड़क मार्ग में खाई नुमा गड्ढा कर दिया गया है। बताया गया कि एक शिक्षक सहित अन्य के सहयोग से आम रास्ते पर 5 फीट का गड्ढा जेसीबी मशीन से खोद दिया है, जिससे रास्ते में आवागमन अवरुद्ध है। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन के दौरान सिमरिया गांव के दर्जनों किसानों सहित जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे, महामंत्री अवध राज बिलैया, जय सिंह मरावी, महेश पाराशर सहित युवा नेता दशरथ सिंह राठौर व अन्य लोग मौजूद रहे।