आ जा तुझको पुकारे मेरे गीत रे…. कला वीथिका में संगीतमयी शाम का आयोजन

जबलपुर दर्पण। स्वर झंकार म्यूज़िकल सेम सीनियर सिटीज़न ग्रुप द्धारा, भूले बिसरे फ़िल्मी गीतों का आयोजन रानी दुर्गावती संग्रहालय में किया गया। भूले बिसरे फ़िल्मी गीतों की संगीत संध्या आयोजित की गई । जिसमेँ पहुंचे कलाकारों ने पुराने भूले बिसरे फ़िल्मी गीतों की प्रस्तुति दी । जिस में आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे, बड़े मियां दीवाने, तुम तो प्यार हो सजना जैसे सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों में पल्वी पाठक, संध्या जैन, आयशा, शोभा सिहं, प्रार्थना रैकवार, लता शिखारिया, राज कोर मल्होत्रा, सरस्वती, श्रीमति राजकुमारी रैकवार,ऋषि राज रैकवार,भगवन दास कटारिया, एस के दत्त, लखन राही, जसविंदर सिहं, किशोर कथूरिया, आई के अग्रवाल, के के तिवारी,भगवान दास रजक, अमित अग्रवाल, बी एस राजपूत, राज कुमार बैन, यशवंत अमर सिंह की प्रस्तुति रही। साथ ही बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा से हुई। कार्य कॉरी पदाधिकारी भगवान दास कटारिया, एस.के.दत्त,लखन राही मौजूद रहे। मंचसंचालन बच्चन श्रीवास्तव, संध्या जैन, पल्वी पाठक ने किया ।



