आजादी का अमृत महोत्सव में जीआईएफ में निर्मित आयुध उपकरणों की प्रदर्शनी भव्य शुभारंभ

जबलपुर दर्पण। भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय के यंत्र इंडिया लिमिटेड की महत्वपूर्ण इकाई ग्रे आयरन फाउंड्री जबलपुर आजादी के 75 वर्ष होने के सुअवसर जीआईएफ द्वारा अत्याधुनिक तकनीकी से निर्मित आयुध उपकरणों की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन कम्युनिटी हॉल सेक्टर 2 व्हीकल इस्टेट केंद्रीय विद्यालय के सामने लगाई गई है आज मध्यप्रदेश विधान सभा के यशस्वी विधायक अशोक रोहाणी ने महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार के साथ विधिवत उदघाटन किया यह प्रदर्शनी 13 से 19 दिसम्बर तक सभी के अवलोकनार्थ लगायी गयी है ।
जन संपर्क अधिकारी एवं उप महाप्रबंधक राजाराम सलके ने बताया कि यह प्रदर्शनी 19 दिसम्बर तक सांय 4 बजे से रात 8 बजे तक सभी के अवलोकनार्थ लगाई।अनिल शुक्ला, सहायक जन संपर्क अधिकारी के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव के इस आयोजन में राजाराम सलके उप महाप्रबंधक, मनोज कुमार कार्य प्रबन्धक, एस के प्रसाद सहायक कार्य प्रबंधक, विजय सरकार कनिष्ठ कार्य प्रबंधक (एसजी)राकेश त्रिपाठी कनिष्ठ कार्य प्रबंधक(एसजी) अमित चतुर्वेदी, सुशील डोंगरे, सुशील गुप्ता, रितेश कुमार, अतुल कुमार कनिष्ठ कार्य प्रबन्धक, अनिल शुक्ला, अजय कुमार, सुरेन्द्र बैन सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा है



