हम तो अंजान थे, देख कर पता चला ऐसे उपयोगी उपकरण बनाती है जीआईएफ फैक्ट्री

जबलपुर दर्पण। आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के सुअवसर पर जीआईएफ द्वारा लगाई गई स्वनिर्मित आयुध प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वहीं नगर के श्रीमती उर्मिला जोशी, नंद किशोर जोशी आयुध उपकरणों को देखकर सहसा पूछ बैठे, अरे वाह ये हेण्ड ग्रनेड, और ये महत्वपूर्ण आइटम जीआईएफ में बनाये जाते है । हम लोग अभी तक बिल्कुल अनजान थे लेकिन देख कर लगा कि जीआईएफ द्वारा इतने महत्वपूर्ण हथियार बनाए जा रहे हैं । जीआईएफ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमेशा इस रहे के आयोजन किये जाने चाहिये जिससे लोगों में आयुध फैक्ट्रियों की विशाल क्षमताओं का पता चल सके। अनिल शुक्ला सहायक जन संपर्क अधिकारी के अनुसार जीआईएफ के महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार के संरक्षण एवं राजाराम सलके उप महाप्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन में 19 दिसंबर तक व्हीकल स्टेट सेक्टर 2 में सांय 4 बजे से रात 8 बजे तक आयुध उपकरणों की प्रदर्शनी देखने के लिए सम्माननीय नगर वासियों, छात्र छात्रयो से अपील की है । प्रदर्शित हर उपकरणों के बारे में लोगों की जिज्ञासाओं को हमारे विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा उन उपकरणों के निर्माण से लेकर उसकी उपयोगिता और क्षमताओं की पूरी बात दी जा रही है ।
इस भव्य प्रदर्शनी के लिए एस0 के0 प्रसाद, विजय सरकार, राकेश त्रिपाठी, अमित चतुर्वेदी, आलोक मिंज, सुशील गुप्ता, संजीव विश्वकर्मा, रितेश कुमार, अतुल सिंह, मनीष तिवारी, जयहिंद कुमार, विनोद शर्मा, अनिल शुक्ला, शुलभ प्रजापति, सुरेन्द्र बैन, अजय कुमार, दिनेश कुमार, सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों का सक्रिय योगदान मिल रहा है।



