जीआईएफ के आयुध उपकरणों की प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन

जबलपुर दर्पण। आज़ादी का अमृत महोत्सव के गौरवशाली अवसर पर भारत सरकार का उद्धम, रक्षा मंत्रालय यंत्र इंडिया लिमिटेड की महत्वपूर्ण इकाई ग्रे आयरन फाउंड्री जबलपुर जीआईएफ द्वारा निर्मित विविध आयुध उपकरणों की प्रदर्शनी विगत एक सप्ताह से आकर्षण केंद्र बनी हुई है नगरवासी एवं स्कूल कॉलेज के छात्र उपकरणों को देखकर डिफेंस फैक्ट्रियों की श्रेष्ठ कार्य कुशलता की बड़े मन से प्रसंशा करते नजर आए। सहायक जन संपर्क अधिकारी अनिल शुक्ला ने बताया कि प्रदर्शित आयुध उपकरणों की आवश्यकता और महत्ता के बारे में जीआईएफ के सुशील डोंगरे, अतुल सिंह, सुरेन्द्र बैन विशेषज्ञ अधिकारियों ने गहन जानकारी प्रदान दी । जीआईएफ महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार के संरक्षण एवं राजाराम सलके, उप महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में व्हीकल एस्टेट सेक्टर 2, सेंट्रल स्कूल के सामने आयोजित भव्य प्रदर्शनी 19 दिसंबर को सांय 4 बजे से रात 8 बजे समाप्त हो जाएगी।



