संयुक्त आदिवासी संगठन तले स्व. आदिवासी युवक को न्याय दिलाने बैठक संपन्न

जबलपुर दर्पण। विगत दिवस गौर पुलिस द्वारा एक शराब के मामले में आदिवासी युवक स्वर्गीय अनिल मरावी को गिरफ्तार किया गया था उनको प्रताड़ित करके उनके साथ मारपीट की गई थी जिसकी वजह से जेल मैं संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई थी जबलपुर के आदिवासी संगठन के द्वारा एवं समाज के अन्य वर्ग के लोगों को साथ में लेकर एक आंदोलन चलाया गया और एसपी ऑफिस का घेराव भी किया तथा 5 दिन की 3 सूत्रीय मांगों की समय सीमा भीतय किया गया था जिला प्रशासन द्वारा कुछ मांगों को माने गए हैं जिसमें पहला तुरंत ही थाना प्रभारी नितिन पांडे को उस चौकी से हटाया गया तथा दूसरी मांग ज्यूडिशल जांच के आदेश भी दे दिए गए अब तीसरी मांग जो महत्वपूर्ण है पीड़ित आदिवासी युवक के परिवार को आर्थिक मदद के लिए 1000000 की मुआवजा राशि दिलाने की जिन्हें आगामी कुछ समय पश्चात जिला अध्यक्ष महोदय को ज्ञापन सौंपकर उनके मुआवजे की मांग की जाएगी आज की बैठक में मुख्यता नेम सिंह मरकाम अध्यक्ष गोंडवाना संरक्षक संघ रुकमणी गोटिया प्रदेश सचिव आदिवासी शबरी समाज पूर्व राज्य मंत्री कौशल्या गोटिया संजू ठाकुर राजेंद्र टीकम हीरदेश ठाकुर गया प्रसाद धुर्वे वीरेंद्र पट्टा, पप्पू सोनकर
इस आदिवासी आंदोलन के समर्थन हेतु नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव, जितेंद्र यादव रामदास यादव, राजेंद्र पिल्ले और कांग्रेस के अन्य साथी भी बैठक में उपस्थित थे दिनेश यादव ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से आगे जो भी रणनीति आदिवासी संगठन द्वारा बनेगी उसका पूरा समर्थन देंगे यह कांग्रेस की तरफ से वादा किए थे
आदिवासी नेता रुकमणी गोटिया ने कहा है कुछ ही समय पश्चात आदिवासी नेताओं से मंत्रणा करके आगे की कार्रवाई एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर जिला अध्यक्ष से संपर्क करके आगे की बातचीत करके हल निकाला जाएगा।



