महिलाओं ने सुष्मिता करीना सांग पर किया डाँस

जबलपुर दर्पण। वी वुमन की ओर से बॉलीवुड थीम पार्टी में बॉलीवुड अभिनेत्रियों की अदाओं का खूब जादू चला। कोई सुष्मिता बनकर तो कोई करीना, माधुरी बनकर इठलाईं। यही नहीं मुमताज,रीना रॉय, वैजयंती माला, मीना कुमारी, हेलन जैसी सदाबहार अभिनेत्रियों ने भी अपनी नाजो अदा से लोगों को अपना दीवाना बना दिया। शानु प्रधान के शाहरुख खान लुक ने लोगो को दीवाना बनाया। जबलपुर की ज़ायका होटल में आयोजित इस बॉलीवुड थीम पार्टी में सदस्यों ने नृत्य संगीत संग जमकर मस्ती की और धमाल मचाया। बॉलीवुड के साठ के दशक से लेकर आज के दौर की अदाकाराओं की भूमिका वी वुमन की अलग-अलग सदस्यों ने निभाया। मुख्य अतिथि के तौर पर रेणु चतुर्वेदी, नीलम शर्मा मौजूद रहीं। रेणु जी, जो सेवानिवृत्त बीमा अधिकारी एवं एथलीट भी हैं जिन्होंने अपने प्रेरणा दायक वक्तव्य द्वारा लोगो मन जीत लिया। निशा निशा गीत…’ पर रीना बन आस्था थिरकीं। ऐसे ही कमला ने हेलन, राधिका ने वैजयंती माला, मीना मुमताज आकर्षण का केन्द्र बनी।
नमिता,विमल , रजनी द्वारा सुंदर गीतों की प्रस्तुति से पार्टी मे चाँद चाँद लगाये गए। पार्टी मे एक से बढ़कर एक फिल्मी खेल खेले गये. खेलो की विजेता बनी भारती, जेलीना, चेतना, शिवांगी, राधिका। ग्रुप की एडमिन वैशाली धारिया द्वारा सभी की उपथिति के लिए हृदय से धन्यवाद दिया और नये साल की योजना को सभी के साथ साझा किया। सभी सदस्यों को वैशाली जी ने पार्टी की यादगार के रूप मे तोहफा दिये गये। विशेषरूप से शानू प्रधान, आकांक्षा सोनकर, नीलम विश्वकर्मा, लीलावती पोखरेल, मीनाक्षी गोयल, आस्था दीक्षित, मीना जी की सराहना करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया, फिर से मिलेंगे जल्द ही नई थीम के साथ।



