भुवन चंद्रा एकल का खिताब से चूके परंतु डबल्स का स्टेट का खिताब जीता

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 इंदौर जो कि 17 से 21 दिसम्बर 2021 तक इंदौर में आयोजित हुआ। उसमें भुवन चन्द्रा कोटिकाला सिंगल्स के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और तीन सेट के इस मैच में इंदौर के प्रज्वल से शंघरसपूर्ण मैच में हार का सामना करना पड़ा। इंजुरी होने के कारण उसने अपना पूरा प्रदर्शन आखिरी सेट में नहीं दे पाया और हार गए परंतु डबल्स में यशपाल यादव ग्वालियर के साथ मिलकर इंदौर के प्रज्वल और अनिकेत को शानदार तीन सेट के गेम में हराते हुए विजेता बने और गोल्ड मेडल हासिल किया। इस अवसर पर इंटरनेशनल खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने पुरस्कार वितरण किया । इस उपलब्धि पर भुवन चंद्रा ने अपना, अपने परिवार और जबलपुर शहर को गौरवान्वित किया । वर्तमान में ये ग्वालियर अकादमी में विष्णु वर्धन और नागराजू से प्रशिक्षण ले रहे है। ज्ञात हो की भुवन कई बार नेशनल और वेस्ट जोन बैडमिंटन स्पर्धा के लिए भी चुने जा चुके हैं। बैडमिंटन में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन ग्वालियर की पूलेला गोपीचंद एकेडमिक में हुआ था। इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत-बहुत बधाईयां। आगे के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन की कामना करते है ।



