जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
युवा सेवा फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न

जबलपुर दर्पण। युवा सेवा फाउंडेशन जबलपुर एवं करमेता ब्लड़ डोनर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जिला रेड क्रास सोसायटी जबलपुर के माध्यम से करमेता प्रोफेसर कॉलोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमे थैलेसीमिया बच्चो के लिए सेठ गोविन्ददास जिला हॉस्पिटल जबलपुर ब्लड़ बैंक की टीम के साथ के दस रक्तवीरो ने रक्तदान किया गया। रक्तदान में सहयोग देने वाले सदस्य नीलेश कुमार गुप्ता, सुनील गर्ग, नवीन जेठानी, पवन विश्वकर्मा, तिलक गोटिया, पंकज खरे, गोविंद दीक्षित भैया ,कपिल थडानी, सरबजीत नारंग, अजय घोष, विकास शुक्ला दीपक नामदेव, हितेश दहिया ने रक्तवीरो को प्रोत्साहित किया।।



