वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी

जबलपुर दर्पण। देश के किसी भी राज्य, किसी भी शहर का गरीब कहीं की भी, किसी भी राशन दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि वो राशन उसके ही खाते से जारी किया जाएगा। यह बात सुनने में भले अजीब लग रही हो लेकिन यह सच है। इस योजना पर काम चालू किया जा चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को निर्देशित किया गया है कि कहीं भी रहने वाला अप्रवासी गरीब अपने हक के राशन से वंचित न हो। इसके लिए वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को अमल में लाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क सेवा, सहित स्थानीय निकायों को ऐसे लोगों का सर्वे करने के लिए कहा गया है, जो देश के अन्य जिलों या राज्यों के निवासी हैं। उनके गरीबी रेखा के राशन कार्ड भी हैं, लेकिन उनको बाहरी होने की वजह से राशन नहीं मिल पाता। इस परेशानी से वो मजदूर अधिक प्रभावित होते हैं, जो बड़ी-बड़ी ठेका कम्पनियों में बतौर मजदूर काम करते हैं। ऐसे सभी मजदूरों के नाम सूचीबद्ध कर संबंधित जिला प्रशासन को सौंपने के लिए कहा गया है। इस बावत अंतिम तारीख 31 जनवरी तय की गई है। अगर यह योजना अमल में लाई जाती है, ताे गरीबों के लिए बड़ी राहत का सबब साबित होगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी जबलपुर नुज़हत बकाई, ने बताया कि केंद्र की ओर से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को अमल में लाया जा रहा है। इस दिशा में विभिन्न विभागों के माध्यम से सर्वे करवाकर लिस्ट मंगाई गई है। जिसकी मियाद 31 जनवरी है। यह योजना गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।



