जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर होगी एफआईआर

जबलपुर दर्पण। होम आइसोलेशन के नियम का उल्लंघन करने पर आलोक नगर महर्षि महेश योगी वार्ड निवासी कोरोना संक्रमित हरीश चंद केशवानी के विरूद्ध आधारताल थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल के अनुसार हरीश चंद केशवानी उम्र 52 वर्ष तीन दिन पहले परिवार के अन्य सदस्यों सहित कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे और होम आइसोलेशन में थे। लेकिन उनके द्वारा घर पर नगर निगम के अमले द्वारा लगाया गया होमआइसोलेशन वाला पोस्टर निकाल दिया गया। यहीं नहीं उनके परिवार के सदस्य भी घर के बाहर घूमते फिरते दिखाई दिये।
नायब तहसीलदार आधारताल के मुताबिक हरीशचंद के विरूद्ध आधारताल थाने में एफआईआर नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षण मनीष शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई है। उसके विरूद्ध जिला दण्डाधिकारी द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है।



