नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर केन्द्रीय मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

जबलपुर दर्पण। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को तिलवारा स्थित त्रिपुरी स्मारक का निरीक्षण किया। श्री पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125 वीं जयंती वर्ष पर सम्पूर्ण देश भर में विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन की श्रंखला वर्ष भर चली है। श्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोष की प्रतिमा लगाने की घोषणा की है। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रारंभ होने वाले समारोह 23 जनवरी से प्रारम्भ होंगे। यह नेताजी की 125वीं जयंती के समापन पर बड़ा सम्मान है। इसके लिये केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रधानमंत्री का आभार भी जताया। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा नेताजी के 126वीं जयंती कार्यक्रम आयोजन श्रंखला में, मैं स्वंय त्रिपुरी स्मारक में रहकर ध्वजारोहण में समिम्लित फहराऊगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन व उनके मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित रहे।



