फास्ट्रैक कम्पनी की नकली घडियॉ बेचने वाले कारोबारी पर प्रकरण दर्ज
45 नग नकली घड़ियॉ दुकान से जप्त करने में पुलिस को मिली सफलता
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। ओमती थाना प्रभारी एसपीएस. बघेल ने बताया कि घड़ी कम्पनी ई.आई.पी.आर.इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के जांच अधिकारी मयंक शर्मा इंदौर को मार्केट से जानकारी मिल रही थी कि मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में बहुत बड़ी मात्रा में नकली घड़ी बेची जा रही हैं। जिससे उनकी कम्पनी को बहुत नुकसान हो रहा है। जिसकी लिखित शिकायत ओमती थाना क्षेत्र के अंतर्गत घड़ी दुकानों में फास्टेक कम्पनी के नाम पर नकली घड़ियां विक्रय की जा रही है। जिसकी शिकायत पर करमचंद चौक स्थित गुप्ता फैंसी दुकान में दबिश दी गयी जहॉ दुकान मालिक मोहित गुप्ता मिला दुकान की तलाशी लेने पर फास्ट्रेक कम्पनी की हुबहु दिखने वाली नकली घड़ियां मिली जिनकी कुल संख्या 45 जिनकी बाज़ार में कीमत लगभग 10 हजार रूपये की रखी मिली जिसे जप्त करते हुये गुप्ता फैंसी दुकान संचालक मोहित गुप्ता द्वारा अपनी दुकान में फास्ट्रेक कम्पनी के नाम से नकली घड़ियां विक्रय करते पाये जाने पर मोहित गुप्ता के विरूद्ध धारा 51, 63 कॉपीराईट एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।