पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने ली जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक
जारी किए कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। पुलिस अधीक्षक द्वारा कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक ली गयी। बैंठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अलावा जिले के आला अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। श्री बहुगुणा ने थानों में लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरणों की समीक्षा कर गुम बालक/बालिकाओं की तलाश पतासाजी के निर्देश दिए सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों में थाना प्रभारी स्वयं समीक्षा करे एवं शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा करें शिकायतकर्ता को कार्यवाही से अवगत करायें सीएम हेल्प लाइन शिकायतों की सुनवाई प्रति सप्ताह शनिवार के दिन अनुभाग के किसी भी एक थाने में कैंप लगा कर करे,एवं लंबित शिकायतों की स्वयं सुनवाई करते हुये शिकायत का शीघ्र निदान करायें पुलिस मुख्यालय द्वारा आदर्श थाने के लिए निर्धारित किए गए मापदंड उनका कड़ाई से पालन कराएं। जोनल स्तर पर समीक्षा पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किया जा सकेगा। पुलिस मुख्लालय स्तर पर सर्वोत्तम/उत्तम/अच्छे थानों के मूल्याकंन का कार्य अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा किया जावेगा। प्रथम चरण में तीन माह की समीक्षा अर्थात 01 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक की अप्रैल माह में की जावेगी एंव इसी प्रकार से 3-3 माह मे समीक्षा की प्रक्रिया निरन्तर जारी रहेगी। मान् उच्च न्यायालय के द्वारा जारी वारंट की तामीली प्राथमिकता के आधार पर विशेष रूचि लेकर की जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।