जरूरत मदों को कंबल वितरण कर शिवसेना ने मनाई, महापुरुषों की जन्मजयंती
मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 12 भरेबा मोहल्ला में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पिछले दिनों रविवार को जिला मुख्यालय डिंडोरी के वार्ड क्रमांक 12 भरेबा मोहल्ला में शिवसेना जिला इकाई डिंडोरी द्वारा शिवसेना सुप्रीमों एवं शिवसेना संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयंती तथा स्वतंत्रता में अपना अमूल्य योगदान देने वाले आजाद हिंद सरकार के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मनाई गई। इसी क्रम में नर्मदा मिशन के संस्थापक सामर्थ्य सद्गुरु भैया जी सरकार के जन्मोत्सव पर नगर मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 12 में जरूरतमंदों को कंबल का वितरित कर जन्मोत्सव मनाया गया। जानकारी देते हुए शिवसेना जिला प्रमुख मुरली मनोहर पाराशर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन हिंदू धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण में बिताया। उनकी 96 वीं जयंती पर एवं आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती एवं मां नर्मदा मिशन के संस्थापक भैया जी सरकार की नर्मदा संरक्षण के योगदान के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख के अलावा जिला शिवसेना युवा सेना प्रमुख नयन साहू, डिंडोरी ब्लॉक प्रमुख पुरुषोत्तम पाराशर, जिला महामंत्री जगदीश ठाकुर, धनेश्वर ठाकुर, शिवसेना पार्षद सरस्वती पाराशर, राजू पाराशर, विजय ठाकुर, बबलू बर्मन, उत्तम मरकाम सहित अन्य शिवसैनिक मौजूद रहे।