विद्यालय में मनाई गई नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जन्म जयंती
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला मुख्यालय में स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जन्म जयंती विद्यालय में मनाई गई। जहां कार्यक्रम के दौरान सभी क्लास के भैया बहन ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम से नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई। कार्यक्रम में शामिल छात्रों ने सुभाष चन्द्र बोस की छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।ऑनलाइन ही अपने गीत, भाषण छात्रों ने प्रस्तुत किए, साथ ही नेता जी की पेंटिंग भी बच्चों ने बनाई थी। कक्षाचार्य ने नेता जी के जीवन इतिहास के बारे में बताया, इसके बाद विद्यालय में सभी आचार्य ने नेता जी की जयंती के अवसर पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार अवधिया के तिलक बाल कल्याण समिति डिंडोरी के अध्यक्ष व प्राचार्य हरी नारायण सिंह, वनांचल शिक्षा सेवा न्यास के जिला संयोजक बेनी राम साहू, जिला बौद्धिक प्रमुख नंद किशोर चौकसे सहित अन्य लोग मंचस्थ रहे। जहां मौजूद अतिथियों के द्वारा नेता जी के जीवन पर जोशीले गीत और भाषण प्रस्तुत किया गया। गौरतलब है कि ओनलाइन कार्यक्रम में लगभग 355 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया, जहां 46 भैया बहन ने अपने भाषण, गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान स्कूली स्टाफ, मुख्य अतिथि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।