नेताजी की जयंती कांग्रेस सेवा दल ने रक्तदान कर मनाया

जबलपुर दर्पण। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दिलाऊंगा का नारा देने वाले एवं भारत स्वतंत्रता दिलाने वाले नायक आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस निशुल्क रक्तदान ग्रुप सिद्धि वाला बोस बंगाली क्लब एवं अनू श्री वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान से जबलपुर सिटी बंगाली क्लब में एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस सेवा दल के महामंत्री विष्णु विनोदिया जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस निशुल्क रक्तदान ग्रुप के संयोजक प्रतिवर्ष ऐसे ही रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया एवं जबलपुर उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना उपस्थित थे।



