जीआईएफ में मनाया गया गणतंत्र दिवस

जबलपुर दर्पण। भारत सरकार के उद्धम, रक्षा मंत्रालय,यंत्र इंडिया लिमिटेड की इकाई ग्रे आयरन फाउंड्री जीआईएफ में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्माणी के महाप्रबंधक राजीव कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे झंडे को सम्मान पूर्वक फहराया। मार्च पास्ट कर रहे डीएससी, सुरक्षा विभाग एवं फायर ब्रिगेड के जवानों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर जीआईएफ महिला समिति की पदाधिकारी, संयुक्त महाप्रबंधक व कार्य समिति अध्यक्ष टीवी देशमुख, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जॉन मथाई, सुरक्षा अधिकारी कर्नल विवेक जी के, उप महाप्रबंधक राजाराम सलके, प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह टोकन मंडल, मोहम्मद जीशान, कुमार मनीष, जेसीएम 3 के लीडर श्री राम मीणा सहित निर्माणी के अन्य अधिकारी कर्मचारी व उनके परिवार जन, यूनियन, एसोसिएशन जेसीएम, कार्यसमिति के प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थित रहे।