यादव समाज समिति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

जबलपुर दर्पण। उत्कल यादव समाज समिति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि। समिति सचिव अमरीश यादव ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि अवसर पर जिला चिकित्सालय विक्टोरिया स्थित गांधी भवन परिसर में उत्कल यादव समाज समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्य गणों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर मोन धारण किया। इस अवसर पर समिति सचिव अमरीश यादव ने अपने उदबोधन में बताया कि महात्मा गांधी ने अहिंसा एवं सत्य पर बल दिया था उनके स्वतंत्रता में दिए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। गांधी जी ने अपना जीवन सत्य, व सच्चाई की व्यापक खोज में समर्पित कर दिया। उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी स्वयं की गलतियों और खुद पर प्रयोग करते हुए सीखने की कोशिश की।



