भविष्य के लिए लाभदायक होगा केंद्र सरकार का आम बजट: भाजापा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। केंद्र सरकार का आम बजट भविष्य के लिए लाभदायक होगा हम कह सकते है कि यह भविष्य दर्शी बजट है जिससे भारत की अर्थव्यवस्था सुदृण होगी यह बात भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही श्री ठाकुर ने कहा आम बजट में जहां कोरोना जैसी महामारी के दौर के चलते किसी भी तरह के करो में व्रद्धि न करते हुए सरकार ने आम जनो को राहत दी है वही देश की अपनी डिजिटल करेंसी लागू करने की घोषणा कर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम भी बढ़ाया है। इस बजट में किसानो के हित हेतु घोषणा की गई है जिसमे उनको एमएसपी देने हेतु प्रावधान किया गया है जिससे हमारे अन्नदाता की आय बढ़ेगी और हम कृषि क्षेत्र में उन्नति करेंगे। इस बजट में 80 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने का प्रावधान है जिससे उन आमजनों को स्वयं का घर मिल सकेगा जिनके पास उनकी स्वयं की छत नही है। श्री ठाकुर ने कहा निश्चित रूप से यह बजट जनभावनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसका लाभ देश की आमजनता को मिलेगा।