लापरवाही बरतने वाली गोरखपुर टीआई अर्चना नगर लाइन अटैच:पुलिस कप्तान ने जारी किए आदेश

जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। जबलपुर जिले के गोरखपुर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अर्चना नागर को लगातार उनके थाना क्षेत्र में कार्यवाही को लेकर लगातार लापरवाही बरतने के आरोप लगते रहे है। वहीं कई वार थाने में विवादों की स्थिति निर्मित होने की लगातार शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने अर्चना नागर को लाइन अटैच कर दिया गया है। ज्ञात हो कि गोरखपुर टीआई अर्चना नागर पोस्टिंग के बाद से ही लगातार विवादों के कारण हमेशा सुर्खियों में रही हैं। वहीं कुछ महीने पहले गोरखपुर सीएसपी से उनका विवाद जगजाहिर था। इसके बाद आईपीएस अधिकारी एडिशनल एसपी रोहित काशवानी के साथ भी थाने में एक आरक्षक के साथ मारपीट को लेकर कहासुनी हुई थी इन सभी पहलुओं को देखते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए गए



