चोरी हुये ट्रक से पहिये हुये चोरी: ट्रक मिला रोड़ किनारे: क्या सच में चोरी हुआ ट्रक ?

ट्रक चोरी की शिकायत दर्ज कराने अधारताल थाने में दिया आवेदन
जबलपुर दर्पण सिहोरा ब्यूरो। जबलपुर जिले में जहाँ मोटरसाइकिल की तो चोरी होने की घटनाएं हमेशा ही शहर गाँव में सुनने मिलती हैं। लेकिन जब बात किसी बड़े वाहन की करे तो जरा सुनने में अचम्भव सा लगता हैं। ताजा मामला प्रकाश में आने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने अवगत करवाया मीडिया को-जबलपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आधारताल थाने में दो दिन पहले एक ट्रक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जो कि ट्रक मंगलवार को सिहोरा से मझौली मार्ग में बघराज स्थित कोहे के पेड़ पास मिला। ट्रक तो मिला लेकिन ट्रक के आगे और पीछे के पहियों को रातों रात चोरों ने गोल कर दिये। इस दौरान ट्रक चालक के सदस्य सदाम नाम के युवक ने मीडिया को जानकारी दी कि ट्रक के पहियों को खोलकर चोर गिरोह ले गये। जब इस घटना को लेकर ट्रक के बारे मे पूछताछ की गई तो बताया कि ट्रक क्रमांक एम पी-20 एचबी 1196 विगत कई दिनों से भारतीय खाद निगम एवं धान उपार्जन कार्य हेतु लगाया गया था। जो 8 फरवरी को अचानक से लापता हो गया। जिसकी शिकायत आधारताल थाने में दर्ज कराई गई। शिकायत दर्ज कराने के बाद दो दिन के अंदर ट्रक तो मिला लेकिन उसके पहिये भी चोरी हो गए। सिहोरा क्षेत्र में बुधवार की सुबह सुबह दो से तीन लोग एक लोडिंग ऑटो रिक्शा चालकों के घर पहुंचे और कहने लगें कि दर्शनी के पास से ट्रक के पहिये लेकर कटनी जाना है। वहीँ दोपहर में जानकारी प्राप्त होती हैं कि झिझरी के पास लोडिंग ऑटो चालक को पकड़ा गया जिसमें उस ट्रक के पहिये लोड थे। ट्रक चालक या फिर बनाई गई प्लांनिग के तहत इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। फिहलाल ट्रक अभी भी उसी प्रकार से खड़ा हुआ है। चारों पहिये गोल। अब पुलिस प्रशासन आगे क्या करता है वह समय आने पर ही पता चल पायेगा।



