जिला कलेक्टर ने किया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन का औचक निरीक्षण

जबलपुर दर्पण/पाटन ब्यूरो। जबलपुर जिले की पाटन तहसील के बनने वाले नवीन भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में आय जिला कलेक्टर डॉ इलैया राजा ने पाटन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया आपको यह भी जानना जरूरी है। कि पाटन तहसील का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरे मध्य प्रदेश में सबसे विश्वसनीय व सुविधाओ एव सफाई व्यवस्था के मामले में सबसे बेहतर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माना जाता है। बीएमओ डॉ आदर्श विश्नोई की प्रशंसा प्रदेश शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके है। आज जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र,ए.एन सी वार्ड व ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया एव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित हर्बल गार्डन का भी दौरा किया। अस्पताल में चल रहे कायाकल्प अभियान के तहत किए गए कार्यों को जिला कलेक्टर के द्वारा सराहा एवं आगे भी हर संभव काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की सराहना की एव पहला ऐसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देखा जो सरकारी अस्पतालों होते हुए भी अपनी सुविधाओ से श्रेष्ठ अस्पताल बना, निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीएमओ डॉक्टर आदर्श विश्नोई के द्वारा किए गए काम को भी जिला कलेक्टर डॉ इलैया राजा ने सराहा और निरंतर ऐसे ही काम करने के लिए कहा एवं अन्य विकासखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस तरह से हो इसका भी आप निरंतर प्रयास करें। अंत में जाते जाते जिला कलेक्टर अस्पताल को देखकर यह कह गए। “आज मेरा दिन बन गया।
जिला कलेक्टर ने अस्पताल के बाहर दुकान वाले को लगाई फटकार: जिला कलेक्टर के द्वारा समुदाय स्वास्थ केंद्र पाटन के बाहर दुकान संचालित करने वाले दुकानदार को गंदगी देखकर फटकार लगाई एवं समझाया इस प्रकार की गंदगी ना करें
पाटन तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी को दिया निर्देश। यदि दुबारा दुकान वाले गंदगी करते पाए जाते है तो दुकानो के अतिक्रमण की कार्यवाही करे।




