जुआ फड़ पर खितोैला पुलिस की रेड, 8 जुआरी पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर दर्पण/सिहोरा ब्यूरो। खितौला थाना प्रभारी श्रीमती जे. मसराम से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना अंतर्गत पालीवाल कालोनी के शुभम श्रीवास्तव अपने घर में जुआडियों को एकत्रित कर जुआ मन्ना खिलवा रहा है। पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से शुभम श्रीवास्तव के घर में दबिश दी गयी घऱ के अंदर से आवाजें आ रही थी,घेराबंदी कर 8 जुआडियो को जुआ खेलते पकड़ा गया पूछताछ में अपने नाम शुभम द्विवेदी उम्र 20 वर्ष,शुभम श्रीवास्तव उम्र 26 वर्ष,विपिन महोबिया उम्र 30 वर्ष,अतुल मिश्रा उम्र 22 वर्ष,सोनु साहू उम्र 28 वर्ष,अमन अग्रवाल उम्र 39 वर्ष सभी निवासी पालीवाल कालाोनी खितौला,वीरेन्द्र कुमार कोरी उम्र 40 वर्ष निवासी गजंताल सिहोरा,मोहित साहू उम्र 23 वर्ष निवासी दर्शनी सिहोरा बताये। पकडे गये जुआडियों एवं फड़ से नगद 20 हजार 140 रूपये एवं ताश के पत्ते जप्त करते हुये जुआडियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।



