बेलखेड़ा पुलिस ने 2 शराब तस्करों को दबोचा:कब्जे से भारी मात्रा में शराब जप्त
जबलपुर दर्पण/पाटनब्यूरो। बेलखेड़ा थाना प्रभारी विजय अम्भोरे से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि कृष्णा वेयर हाउस के सामने एन एच 45 रोड के किनारे 2 व्यक्ति मोटर सायकल में शराब रख के बेचने की फिराक में जा रहे है। सूचना अनुसार बताये स्थान पर दबिश दी गई,पुलिस को आता देख दोनो शराब तस्कर मोटर सायकल स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम ब्रजेश कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गंगई थाना चरगवां तथा नीरज कुमार दीक्षित उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम भैंसमरी थाना सिसोलर जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान हाल निवासी बेलखेड़ा के बताये,जो बिना नम्बर की मोटर सायकल हीरो डीलक्स में 99 पाव गोवा अंग्रेजी शराब,तथा 82 पाव देशी शराब रखे मिले आरोपियों के कब्जे से कुल 99 पाव गोवा अंग्रेजी शराब एंव 282 देशी शराब कुल कीमती लगभग 40 हजार रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर सायकल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहां से एवं किससे प्राप्त की गई, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।



