बेलबाग थाना एसआई को लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

23 वर्षीय युवती को धोखाधड़ी केस से बचाने के लिए 30 हजार रुपए की मांग रहे थे रिश्वत:बेलबाग थाने के एसआई रामसुहावन अनुरागी
जबलपुर दर्पण/नगर ब्यूरो। जबलपुर की रहने वाली फरयादि 23 वर्षीय युवती दुर्गा चौधरी को धोखाधड़ी के केस से बचाने के लिए जबलपुर बेलबाग थाने के एसआई रामसुहावन अनुरागी 30 हजार की रिश्वत मांग रहे थे जब बात नही बनी तो फरयादी द्वारा लोकायुक्त में बेलबाग थाने के एसआई रामसुहावन अनुरागी की शिकायत की गई।
लोकायुक्त एसपी संजय साहू के निर्देशन पर लोकायुक्त टीम ने सुनियोजित तरीके से बेलबाग एसआई रामसुहावन अनुरागी को डुमना नेचर पार्क के कॉफी हाउस में फरयादी द्वारा बुलाकर 25 हजार रुपए की रिश्वत देते हुए पकड़ा दिया, लोकायुक्त एसपी संजय साहू के बताए अनुसार बेलबाग थाने में पदस्थ एसआई राम सुहावन अनुरागे धोखाधड़ी के एक प्रकरण में समझौता कराने का दबाव बनाते हुए 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे। लोकायुक्त एसपी ने डीएसपी लोकायुक्त जेपी वर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त की टीम के मुताबिक फरियादी दुर्गा चौधरी ने एसआई राम सहावन से बातचीत करते हुए 25 हजार रुपए रिश्वत की रकम देने की बात कही। जिस पर एसआई ने उसे रिश्वत की रकम लेकर गुरुवार को डुमना नेचर पार्क बुलाया। जहां दुर्गा चौधरी ने जैसे ही रिश्वत के 25 हजार रुपए एसआई को दिए, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। लोकायुक्त की कार्रवाई में निरीक्षक स्वपनिल दास,मंजू किरण तिर्की,कमल सिंह उइके,प्रधान आरक्षक राजेश पटेल,आरक्षक अतुल श्रीवास्तव,जुबेद खान,विजय विष्ट,राकेश विश्वकर्मा,सोनू चौकसे,पंकज तिवारी एवं महिला प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रजक की भूमिका सराहनीय रही।



