हिरन नदी,नैगाई घाट में माइनिंग विभाग की दबिस:रेत माफिया में मचा हड़कंप

रेत उत्खनन कर्ता फरार:मोटर बोट को किया ब्लास्ट।
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। दैनिक जबलपुर दर्पण द्वारा रेत उत्खनन माफियाओं व परिवहनकर्ता की लगातार खबर प्रकाशित की जा रही है। खबरों पर संज्ञान लेते हुए जबलपुर जिले में रेत के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवाही के लिए आज कलेक्टर श्री इलैयाराजा टी.के निर्देश पर खनिज एवम राजस्व के द्वारा संयुक्त रूप से तहसील मझोली स्थित ग्राम नैगई का मौका जाँच किया गया l ग्राम नैगई स्थित हिरन नदी के नैगाई घाट पर पहुंचने पर एक मोटर बोट रेत खनन मे संलिप्त पायी गयी l मौक़े पर जाँच दल को देख अवैध खननकर्ताओ द्वारा मोटर बोट को नदी के बीच मे छोड़ कर भाग गये जाँच दल द्वारा मौक़े पर उक्त मोटर बोट को नदी से थाने तक ले जाने मे असुविधा के कारण जाँच दल द्वारा उक्त मोटर बोट को मौक़े पर नष्ट किया गया। जाँच दल द्वारा मौक़े पर उसे ब्लास्ट किया गया,उक्त स्थान पर किये गये अवैध खननकर्ता का पता लगाया जा रहा है। मौके से 30 घन मीटर रेत भंडारण को जप्त किया गया, उक्त रेत का भंडारण रितेश राजपूत निवासी सरा तहसील मझौली जिला जबलपुर द्वारा किया गया था उक्त रेत को जप्त कर ग्राम कोटवार को सुपुर्दगी में दिया गया है उक्त कार्यवाही तहसीलदार प्रदीप मिश्रा खनि निरीक्षक देवेंद्र पटले अभिषेक पटले, दीपा बरेवार, खनिज सर्वेयर विजय चक्रवर्ती राजस्व निरीक्षक एवं हल्का हल्का पटवारी द्वारा संयुक्त रूप से की गयी l



