जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशराजनीति दर्पण
केंट विधानसभा में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर:एसपी कार्यालय का घेराव

जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। आज केंट विधानसभा अंर्तगत लगातार बढ़ रहे अपराधों जिनमें कुछ समय पहले अधारताल थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक को बुरी तरह पीट पीट कर अधमरा कर दिया था,वही बिहलरी का सनसनी खेज लूटकांड व हत्या,एवं कुछ समय पहले नो एंट्री में एक्सीडेंट की घटना जिससे एक की जान चली गई थी इन सभी नाकामियों को लेकर भाजापा कैंट विधायक व पुलिस की नाकामी को लेकर आज पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे,नगर अध्यक्ष जगत बहादुर अनु,पूर्व पार्षद अमर चंद बावरिया,लखन ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया व ज्ञापन सौंपा गया।



