शहपुरा तहसील में रेत माफियाओं पर “माइनिंग विभाग” की कार्यवाही से मचा हड़कंप

जबलपुर दर्पण/पाटन ब्यूरो। जबलपुर दर्पण द्वारा लगातार अवैध खनन व अवैध परिवहन की खबर लगातार प्रकाशित की जा रही है। उसी कड़ी में जिले की शहपुरा तहसील मुख्यालय अंतर्गत रेत के अवैध खनन को लेकर लगातार शिकायत प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी.के आदेश पर शनिवार 12/02/2022 दिनांक को खनिज विभाग जबलपुर द्वारा ग्राम सगड़ा,महगवा स्थित तहसील शहपुरा के मनोज ऊर्फ बबलू राजपूत निवासी नटवारा की निजी भूमि पर रेत का अवैध उत्खनन किया जाना पाया गया है। इस दौरान बबलू द्वारा रेत का उत्खनन स्वय की भूमि से ऊपरी भाग से मिट्टी हटाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था।जांच में लगभग 500 घन मीटर रेत का उत्खनन किया जाना पाया गया है। इस दौरान शहपुरा तहसील के ग्राम ठूठा के शासकीय भूमि से विजय प्रताप सिंह द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जाना पाया है। जांच टीम वहाँ पहुँची उस दौरान अवैध उत्खननकर्ता भाग निकले उत्खनित क्षेत्र का माप किया गया है। जिसमे लगभग 490 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन किया गया था। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध खनिज नियमो के तहत प्रकरण दर्ज़ किया गया ह। उक्त कार्यवाही देवेंद्र पटले,अभिषेक पटले व खनिज सर्वेयर विजय चक्रवर्ती एवं पुलिस बल के साथ की गई।



