गढा पुलिस ने 3 शातिर चोरों को दबोचा

पुलिस ने 14 चोरियों का किया खुलासा:थाना गढा,भेडाघाट, तिलवारा,संजीवनी नगर
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। गढ़ा थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली है कि ग्राउण्ड के पास 2 व्यक्ति काले रंग की मोटर सायकल होण्डा शाईन लिए खड़े है। दोनों के पास पिस्टल है। यदि तत्काल नही पकड़ा गया तो कोई गम्भीर घटना कर सकते हैं। सूचना पर गढा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा 2 व्यक्ति मोटर सायकिल होण्डा साईन क्र एमपी20एम व्ही 6251में बैठे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पूछने पर दोनों ने अपने नाम भागवत उर्फ गुड्डू चौधरी करमेता माढ़ोताल एवं यासीन उर्फ आशू गढ़ा बताये जिनकी तलाशी लेने पर एक लोडेड देशी कट्टा वं आसीन अली से देशी पिस्टल जिसकी मेगजीन में एक कारतूस लोड था खोंसे मिले दोनों आरोपियों से देशी 1पिस्टल,1 कट्टा,एवं 2 कारतूस तथा मोटर सायकिल जप्त करते हुये धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने अपने साथी हनुमत दाहिया के साथ मिलकर थाना गढा, संजीवनी नगर,तिलवारा, भेडाघाट में कुल 14 नकबजनी करना स्वीकार किया। आरोपी हनुमत दाहिया पिता गोपी दाहिया,संजीवनी नगर को अभिरक्षा में लेते हुये,तीनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने के 165 ग्राम एवं चांदी के 5 किलो 130 ग्राम जेवर कीमती लगभग 13 लाख रूपये के तथा नकबजनी मे प्रयुक्त औजार लोहे की रॉड,पिंचिस, कटर जप्त करते हुये उपरोक्त तीनों आरोपियों की थाना गढा के 01,थाना संजीवनी नगर के 08, थाना भेडाघाट के 01 एवं थाना तिलवारा के 04 इस प्रकार कुल 14 चोरी की घटनाओ के प्रकरणों मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।



