शिवसेना बजाग ब्लाक अध्यक्ष बबलू गौतम ने दिया पार्टी से इस्तीफा

पदाधिकारी के नाम त्याग पत्र जारी करते हुए, मीडिया को दी जानकारी
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में शिवसेना बजाग ब्लाक अध्यक्ष बबलू गौतम ने पार्टी संगठन के नाम त्याग पत्र जारी करते हुए संगठन से इस्तीफा दिया है। संगठन के नाम श्री गौतम ने पत्र जारी करते हुए मीडिया को भी जानकारी दी है। सूत्रों की मानें तो शिवसेना पार्टी को छोड़कर श्री गौतम पिछड़ा वर्ग युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह राठौर की अगुवाई में आने वाले समय में भाजपा में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि बबलू गौतम शिवसेना के पार्टी संगठन सहित समाजिक कार्यों में रहकर लम्बे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। लेकिन अब बजाग ब्लाक अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद जिला संगठन नेतृत्व की भूमिका पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए हैं।



