समाज को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए: युवा सेन समाज

पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी पुण्यतिथि संपन्न
जबलपुर दर्पण। पीडित, शोषित और कमजोर वर्ग के लिए विशेष प्रयास करना चाहिए क्योंकि देश की मुख्य धारा मै जोडने के लिए समाज को जागृत होना पडेगा। संचार की क्रान्ति मे समाज को भी कदम मिलाकर चलना पडेगा। अति पिछडे और शोषित समाज को आगे विकसित करने के लिए कर्पूरी ठाकुर जैसा नेतृत्व चहिए। अपने समाज के कल्याण और उत्थान के एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए।
मध्यप्रदेश युवा सेन समाज संगठन जबलपुर , पिछड़ा वर्ग समाज संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संत सेन सामुदायिक भवन माढ़ोताल जबलपुर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि मनाई ।भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश श्रीवास (काकाजी) , चंद्रप्रकाश श्रीवास, अक्षय सेन, विजय सेन, नरेंद्र श्रीवास, रोहित सेन, रामनारायण, योगेश,
महेश श्रीवास, संतोष सेन, के एल सेन, प्रकाश सेन,प्यारेलाल श्रीवास, इंद्रमणि सेन, जानकी सेन, दीपक सेन, महेश श्रीवास,सीता राम सेन, रोहित सेन ,महेन्द सेन, विजय सेन ,वृन्दावन वर्मा, योगेश (मोंटी श्रीवास), अरुण श्रीवास, दीपक श्रीवास समाजिक जन उपस्थित रहे।
जन नायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि पर संत सेन जी महाराज की पूजन अर्चन, नर्मदा अष्टक, श्री रामायण जी पाठ आरती के बाद पुष्पाजंली अर्पित की गयी। मंच संचालन जगदीश पालिया ने आभार धन्यवाद नरेंद्र श्रीवास ने किया।



