ओबराय होटल तेवर से शादी समारोह से दुल्हन के 4 लाख के जेवर चोरी:आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होगे:भेड़ाघाट थाना

नगर संवाददाता/जबलपुर दर्पण। भेड़ाघाट थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार घनश्याम अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि भेड़ाघाट थाना अंतर्गत तेवर स्थित ओबराय होटल में चल रही शादी समारोह के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुल्हन के जेवर चोरी की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए हैं। जबकि पिछले हफ्ते ही जबलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा शादी समारोह आयोजित करने वाले होटलों,गार्डन व परिवार के लोगों से अपील की गई थी कि शादी समारोह में किसी अज्ञात नाबालिक बच्चे या व्यक्ति दिखे जो शादी समारोह स्थल पर चहल कदमी करते दिखे तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने व 100 डायल को दे। कुछ दिन पहले भी विजय नगर के अग्रसेन मंडपम से लाखों के जेवरात चोरी हो गए थे। भेड़ाघाट थाने से मिली जानकारी अनुसार तेवर के ओबराय होटल में शादी समारोह चल रहा था। जिसमें धनश्याम अग्रवाल ने मामले की शिकायत करते हुए बताया है कि समारोह के दौरान दुल्हन के करीब चार लाख के जेवर चोरी हो गए। फुटेज में आरोपी कैद है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगे।



