कांग्रेस ने किया घेराव

जबलपुर दर्पण। रानी लक्ष्मीबाई वार्ड महिला सेवा दल की वार्ड अध्यक्ष रंजीता सुशील जसेले ने बताया कि कोरोना काल मैं भाजपा सरकार के द्वारा 4 महीने का बिजली बिल माफ किये गये एमपी भी के द्वारा पुन, वसूली किया जा रहा है एवं अवैध वसूली की जा रही है हममरे वार्ड मैं एक 1 किलोमीटर की दूरी में बिजली के खंभे नहीं है स्ट्रीट लाइट नहीं है क्षेत्रवासियों को विद्युत मंडल के द्वारा मूल सुविधाओं से वंचित है। जन समस्याओं को लेकर आज बिलहरी विद्युत मंडल का घेराव किया गया एवं ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस के आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्युत मंडल के द्वारा की जा रही घोर लापरवाही हमारे वार्ड में स्ट्रीट लाइट नहीं है अंधेरे में आम नागरिकों को आवागमन में से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है दूर से बिजली लेने के कारण कभी भी विद्युत तार गिरने की संभावना है पूर्व में भी अनेकों बार ज्ञापन देकर अवगत कराया गया किंतु कोई भी कारवाही नहीं हुई आज महिला कांग्रे सेवादल के द्वारा ज्ञापन वह घेराव कर के मांग की है की यदि मांगों पर उचित ध्यान न देकर न्यायोजित मांग को पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में
विद्युत मंडल का घेराव किया गया
महिला वार्ड कमेटी की अध्यक्ष रंजीता सुशील जसेले के नेतृत्व में किया गया इस दौरान कैंट ब्लॉक अध्यक्ष अफसाना अंसारी कैंट सीमा कुशवाहा गीता ऑडियो अनीता यादव यशोदा ठाकुर नीतू अहिरवार शीला पटेल पिंकी गुप्ता आशा चौधरी आदि
कैन ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पिल्ले सुशील जसेले राजेश चौबे पवन कनौजिया राहुल रजक धर्मेंद्र कुशवाहा परास मजूमदार संजू गोस्वामी गणेश यादव रवि अहिरवार विपिन विश्वकर्मा रोहित पटेल आनंद यादव निक्की सोनकर किशन समुंद्री आलोक चलाओ आदि समस्त कांग्रेसी जने उपस्थित थे।



