सुअर मार बम से गाय का फटा मुँह

तेजी से बढ़ रही ये घटनाएं तहसील विजयराघवगढ़ ग्राम के कारितलाई की घटना
कटनी न्यूज़। जिले की सीमा से लगें विजयराघवगढ़ के जंगल में सुअर मारने को लेकर रखें गये बम्ब से पालतू पशुओं को इसका शिकार होना पड़ता हैं ।जिससे कि जानवर न तो कुछ खा सकता हैं न ही कुछ पी सकता हैं जिससे इसकी दुखद घटना के कारण मौत हो जाती हैं । ताजा मामला सामने आने पर पता चला कि दो दिन पहले कारितलाई के जंगल में एक गाय ने चारा समेत जैसे ही वह खाने गई वैसे ही रात्रि 12 बजे के दौरान अचानक से बम्ब फटने की आवाज सुनाई दी। तत्काल वहीँ के स्थानीय लोगों ने जा कर देखा तो पाया कि किसी की गाय हैं जिसने चारा में लिपटा सूअर मार बम्ब को चबाने से गाय का जबड़ा फट कर लटकने लगा ।ऐसा पहली बार नहीं है कुछ समय पहले जबलपुर जिले की सीमा अंर्तगत बरगी ग्राम में इसी प्रकार से दो गायों की मौत हो गई थी।
इस घटना की जानकारी जैसे ही घायल अवस्था के चलते रविवार को गौ रक्षा कमांडो फोर्स की टीम को लगी तत्कालीन उस स्थान पर पहुंचकर किया गया गाय का उपचार। देखा जाये तो गाय के जबड़ों की हालत इतनी खराब थी कि न तो उसे टाके लगाए जा सकते थे न ही उसकी सर्जरी की जा सकती थी।फिर भी जितनी सम्भव प्रयास करते हुए उसका इलाज किया गया। साथी ही रविवार की रात्रि 8:30 बजे कटनी मेन स्टेशन से सूचना प्राप्त हुई कि एक नंदी ट्रेन इंजन में फस गए हैं।वहीँ काफी अधिक मात्रा में घायल के साथ साथ क्षतिग्रस्त हो गए थे। इनकी सूचना पर तत्काल स्थान पर पहुंचकर दिया गया उपचार।
ये दोनों ही घटनाओं में गौ रक्षा कमांडो फोर्स के प्रदेश मंत्री विवेक पाठक (गोविंद जी), गौ रक्षा कमांडो फोर्स युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलीप परौहा ,गौ रक्षा कमांडो फोर्स जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा, रवि ठाकुर, अमिता श्रीवास के साथ विक्रम इन सभी लोगों ने गौ सेवकों के सहयोग से किया गया उपचार।



