चैकिंग प्वाईटों में पहुंचे आईजी

, पूछा अधिकरियों और कर्मचारियाें का हाल

जबलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 19 दिनों से जबलपुर जिले को लॉक डाउन किया गया है, ड्यूटी कर रहे अधिकारी/कर्मचारियो को किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं आ रही है, को जानने हेतु आज शाम 5 बजे पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर भगवत सिंह चौहान (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री मनोहर वर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी प्वाईट- घमापुर चौक, भानतलैया, सिंधी कैम्प, रद्दी चौकी, अधारताल तिराहा, महाराजपुर फॉरेस्ट बैरियर, पाटन बाईपास, कटंगी बाईपास, अंधमूक बाईपास, पिशनहारी की मढिया, मदनमहल चौक, छोटीलाईन फाटक, कपूर क्रासिंग, गणेश चौक, टी आई क्रासिंग, पर ड्यूटी कर रहे अधिकारी/कर्मचारियों से चर्चा करते हुये पूछा, किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हैं।
चैकिंग प्वाईट पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, समय-समय पर खाना एवं पीने के लिये पानी तथा सुबह शाम चाय नाश्ता दिया जा रहा है, सभी को मास्क एवं सैनेटाईजर भी प्रदाय किये गये है। सभी से सोशल डिस्टैंस के सम्बंध में पूर्व मे दिये गये निर्देशों के सम्बंध में पूछा गया तो चैकिंग प्वाईट पर लगे अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दिये गये निर्देशों को बताते हुये पालन करना बताया। उपरोक्त सभी चैकिंग प्वाईटों पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों एवं पुलिस कोरोना फाईटर्स को मास्क, सैनेटाईजर, मुंगफली, चना-गुड का पैकिट, संतरा आदि भी दिया गया, एवं कहा गया कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो निःसंकोच बतायें, हम सभी आपके साथ हैं।



