अवैध रेत उत्खननकर्ता को पुलिस ने दबोचा:मशीनरी जप्त कर फरार डंफर मालिक की तलाश में जुटी पुलिस
“दिन हो या रात”रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन पूरे जिले में बदस्तूर जारी
नगर संवाददाता/जबलपुर दर्पण। बरगी थाना क्षेत्र में दिन हो या रात रेत का उत्खनन व परिवहन बदस्तूर चलता रहता है। आज नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रियंका शुक्ला के द्वारा रेत उत्खनन व परिवहन करने वालों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए रेत के अवैध उत्खनन एव परिवहन में लिप्त एक पोकलैंड मशीन,डंपर सहित दो आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता मिली है। जैसा की आप सभी को पता है लोकल रेत उत्खनन व परिवहन करने वालो को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण प्रदेश की बड़ी बड़ी कंपनियां बीच में ठेका छोड़कर अपने हाथ खड़े कर लिए हैं उनके सामने बड़ी चुनौती थी कैसे रेत का अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं को रोका जा सके उनके कारण लगातार ठेकेदार को क्षति पहुंचाई जा रही थी जिसके कारण बीच में ही ठेका छोड़कर सिलेंडर कर दिये गए जिसके कारण जबलपुर के ग्रामीण इलाकों से रेत उत्खनन करने वालों की चांदी हो गई है। जगह-जगह आए दिन सुनने मिल रहा है यहां उत्खनन हो रहा है। वहा उत्खनन हो रहा है। रेत का ठेका बंद तो हुआ लेकिन रेत का उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी है। नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रियंका शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली कि सगड़ा झकनी नदिया घाट में पोकलैंड मशीन से रेत का अवैध उत्खनन कर डंपर क्र एमपी 20 जीए 9744 में लोड कर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर बताए स्थान पर दबिश दी गई नदिया घाट में एक डंपर खड़ा दिखा जिसमें रेत भरी थी तथा कुछ ही दूरी पर एक पोकलैंड मशीन खुदाई करते हुए मिली डंपर चालक ने अपना नाम लक्ष्मण प्रसाद हरिओम 60 वर्ष बरगी बताते हुए वाहन मालिक बृजेश पटेल के कहने पर मशीन से रेत लोड करवा कर ले जाना बताया मशीन चालक ने अपना नाम राजीव मरावी उम्र 20 वर्ष निवासी चार घाट पिपरिया बताते हुए बृजेश पटेल के कहने पर रेत घाट से लोड करना बताया सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वाहनो को जप्त कर बृजेश पटेल की सरगर्मी से तलाश जारी है।