खाद्य,नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पीएस: उपार्जन केन्द्र की व्यवस्था व राशन वितरण को सुदृढ़ीकरण के संबंध जारी किए निर्देश

नगर संवाददाता/जबलपुर दर्पण। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पीएस फैज अहमद किदवई ने उपार्जन व्यवस्था व उचित मूल्य दुकानों के सुदृढ़ीकरण के संबंध में संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान संभागीय कमिश्नर बी.चंद्रशेखर,जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी,नरसिंहपुर कलेक्टर रोहित सिंह,छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, सिवनी कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग, बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा, मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह, डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा, कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्र व संभाग के सभी जिलों से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में रबी उपार्जन 22-23 में किये नवीन प्रावधानों के संबंध में कहा गया कि कृषक द्वारा स्वयं उपज विक्रय के लिए उपार्जन केन्द्र का चयन निर्धारित मापदंडों के अनुसार कर सकता है। उपार्जन केन्द्र की तौल, क्षमता, एसएमएस के स्थान पर स्लॉट बुकिंग, उपार्जन प्रभारी एवं कृषक के बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर खरीदी, देयक जारी सत्यापन की व्यवस्था ओटीपी या बॉयोमेट्रिक डिवाइस से करने, वृद्ध एवं शारीरिक रूप से अक्षम, कृषक की खरीदी नामिनी के माध्यम से करने, प्रत्येक केन्द्र पर बायोमेट्रिक डिवाइस लगाने की अनिवार्यता, पीएफएमएस के माध्यम से किसान के आधार लिंक, बैंक खाते में राशि का भुगतान करने, भुगतान की अवधि, 42 से 72 घंटे के बीच करने के दिए निर्देश पीएस ने सभी कलेक्टर्स से कहा कि पंजीकृत किसानों का सत्यापन सही हो इसकी मॉनिटरिंग करें। गेंहू उपार्जन केन्द्रों की समीक्षा के दौरान कहा गया कि आवश्यकतानुसार गोदाम स्तरीय केन्द्र बढ़ायें जाय। किसानों के लिए तिथि व समय के स्लॉट व्यवस्था पर कहा गया कि यदि किसी विशेष या प्राकृतिक कारणों से स्लॉट चूक जाता है तो उन्हें अवसर प्रदान करें। खरीदी केन्द्र में नोडल अधिकारी के सत्यापन पर ही तौल पर विचार करते हुए कहा गया कि एक दो दिन में यह जरूर करें, ताकि सुधार की गुंजाइश बनी रहें।
उचित मूल्य की दुकानों के सुदृढ़ीकरण के संबंध में ऑनलाइन करने के साथ पीडीएस दुकानों के नवीनीकरण पर कहा कि यदि दुकानों में लापरवाही होती है तो उनका नवीनीकरण न करें। खाद्यान्न प्रदाय केन्द्रों पर भण्डारण की व्यवस्था, मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना अंतर्गत खाद्यान्न वितरण, पात्र परिवारों का सत्यापन, राशन मित्र पोर्टल, खाद्यान्न आवंटन उठाव व वितरण, डिजिटल ट्रॉन्जेक्शन, अन्न उत्सव, पीओएस मशीन से पावती, दाल के वितरण, पात्र परिवारों के मोबाइल सीडिंग, दुकानों के निरीक्षण,उपार्जन केन्द्रों के तौलकांटों व धर्मकांटों का सत्यापन आदि के साथ 2022 तक संभावित लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व प्राप्ति पर चर्चा कर कहा कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण पर प्राथमिकता से कार्य क



