अजय त्रिपाठी खा रहे जेल की हवा
बुढार। हमेशा ही विवादों की गलियारों में अजय त्रिपाठी बने रहते हैं चाहे पारिवारिक विवाद हो या फिर पंचायत में भ्रष्टाचारी व आए दिन किसी न किसी से विवाद करना इनके फितरत में आप भी जाने की हमेशा ही विवाद के घेरे में रहने वाले अजय आखिर क्यों जेल की चारदीवारी यों के अंदर कैद है मीडिया के द्वारा हमेशा ही इनकी खबरों को प्राथमिकता से प्रकाशन किया जाता था परंतु पंचायत में बैठे जिम्मेदार मात्र अपनी हिस्सेदारी तय करते थे और इस अजय को भ्रष्टाचार करने के लिए खुला सांड की तरह छोड़ दिया गया था अंत में फरियादी ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया और वर्दी धारियों ने इस खुले सांड को जेल में कैद कर दिया।
चाैकी केशवाही पुलिस ने प्रधान मंत्री आवास योजना के पैसे का गबन करने वाले सचिव को गिरफ्तार कर
भेजा जेल फरियादी संतोष द्विवेदी पिता स्व. रामशोत द्विवेदी उम्र 45 वर्ष ग्राम देवरी पुलिस चाैकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल (म.प्र) का लिखित शिकायत आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 मे इसका लडका सत्येंद्र द्विवेदी पिता संतोष द्विवेदी निवासी देवरी के नाम से प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनवाने हेतु लगभग 146000/- रूपये स्वीकृत हुई थी जो रोजगार सहायक अजय त्रिपाठी निवासी देवरी द्वारा छलपूर्वक रकम प्रधामंत्री आवास का इसका राशि हडप लिया है। जिस पर केशवाही पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से गबन की गई कुछ राशि से खरीदी गई अल्टो कार एवं घटना मे कम्प्यूटर, माॅनीटर, सीपीयू आदि जप्त किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय बुढार पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।