जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य का हुआ नगर आगमन

जबलपुर दर्पण। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य प्रदीप अहिरवार का नगर आगमन हुआ। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुशील जसेले ने भी मंत्री जी को पत्र लिखकर जबलपुर के छात्रवास के को बनाने के लिए निवेदन किया था और आज ज्ञापन भी दिया। छात्रावास बद से बदतर स्थिति है छात्र छात्राओं ने छात्रवास बिल्डिंग की जर्जर हालत से अवगत कराया नव निर्माण करने निवेदन किया। निरीक्षण करके शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुशील जसेले विवेक सोनी इंजीनियर कमलेश चौधरी रमेश गोरिया, विनय विनोदिया, राकेश पटेल, निक्की सोनकर, प्रकाश चौधरी
आदि कार्यकर्ताओं ने फूलों से स्वागत भी किया।



