15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया उपयंत्री

पन्ना/पवई। जिले में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा खुलेआम घूस मांगी जा रही है। ताजा मामला पन्ना जिले की पवई जनपद का है जहां पर सरपंच पति से सब इंजीनियर को रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया।सागर लोकायुक्त की टीम ने सब इंजीनियर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पन्ना जिले की पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिमराखुर्द के सरपंच पति से उपयंत्री अरविंद त्रिपाठी ने 20 हजार की रिश्वत खेल मैदान निर्माण के मूल्यांकन करने के लिए मांगी थी। जिससे सरपंच पति के द्वारा 5 हजार रुपये तीन दिन पहले ही उपयंत्री को दे दिए थे। लेकिन फिर भी काम नही किया जा रहा था और 15 हजार की मांग की जा रही थी। जिससे परेशान होकर सरपंच पति राम किशोर पटेल के द्वारा सागर लोकायुक्त में शिकायत की गई शिकायत के आधार पर गुरूवार को सुबह 11ः00 बजे सागर लोकायुक्त की टीम ने पवई जनपद पहुंचकर उपयंत्री अरविंद त्रिपाठी के किराए के मकान में छापे मार कार्यवाही की गई जिसमें 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते उपयंत्री अरविंद त्रिपाठी को रंगे हाथ लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में राजेश खेड़े, मंजू सिंह निरीक्षक एवं टेप दल सागर शामिल रहे।
काम बिना घूस के नहीं किए जा रहे : आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अफसरशाही इतनी हावी है कि आम आदमियों के काम बिना घूस के नहीं किए जा रहे हैं और ग्राम पंचायतों के तो आलम इतने बद से बदतर हैं कि हर निर्माण कार्य में उपयंत्री हो या फिर अन्य अधिकारी सभी की कमीशन फिक्स है और कमीशन खोरी के चक्कर में शासन की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रही हैं एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी सही नहीं हो रही है।



