खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव का जबलपुर आगमन,भाजापा संभागीय कार्यालय की बैठक में होगे शामिल

जबलपुर दर्पण नप्र। प्रदेश के लोकनिर्माण,कटीर एवं ग्रामोद्योग तथा जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव का कल रविवार 27 फर को कार द्वारा गढ़ाकोटा जिला सागर से जबलपुर आगमन हो रहा है। प्रभारी मंत्री भाजापा पार्टी के संभागीय कार्यालय में होने वाली बैठक में शामिल होने के तुरंत बाद कार द्वारा गढ़ाकोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।