सेंट जेवियर हाई स्कूल में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

जबलपुर दर्पण। सेट जेवियर हाई स्कूल शांति नगर में ‘ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ‘ के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अटल लैब में किया गया। जहां पर सभी प्रतिस्पर्धीयो ने अपने – अपने मॉडल्स को प्रस्तुत किया । बच्चों द्वारा भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान , जीव विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान से संबंधित चार्ट्स तथा माडलों का प्रदर्शन किया गया तथा अपने द्वारा बनाए गए चलित माडलों को चलाकर दिखाया एवं उनकी दैनिक जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्राचार्या के द्वारा विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना की गई तथा उन्हें शुभाशीष देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रभु की वंदना के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रतिवर्ष विज्ञान दिवस का आयोजन हमारी शाला में अध्यक्ष डॉ ए एफ पिंटो एवं डायरेक्टर ग्रेस पिंटो के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है जिनका प्रथम उद्देश्य विद्यार्थियों के संपूर्ण संपूर्ण विकास एवं उचित मार्गदर्शन है।



