विशाल ध्वज यात्रा एवं भण्डारा का आयोजन कल

जबलपुर दर्पण। महाशिवरात्री के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 360 गौत्रीय क्षत्रिय खटीक समाज के द्वारा विगत 87 वर्षों से निरंतर निकाली जा रही विशाल ध्वज यात्रा इस वर्ष भी माँ सिद्धिदात्री मंदिर प्रांगण बड़ी खेरमाई भानतलैया से सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी सिद्धबाबा की ओर प्रस्थान करके सिद्धबाबा में समाप्त होगी । इस ध्वज यात्रा के समापन के बाद विशाल ध्वज यात्रा एवं फलाहारी भण्डारा का आयोजन किया जायेगा । जिसमें से सर्वप्रथम महादेव का पूजन अर्चन किया जायेगा तथा महाभिषेक किया जायेगा । इसके बाद अगले कार्यक्रम प्रारंभ होंगे । इस विशाल ध्वजा यात्रा एवं भगवान महादेव के महाभिषेक में बड़ी संख्या में माताओं , बहनों , बंधुओं से पहुंचने की अपील संरक्षक विधायक लखन घनघोरिया, अध्यक्ष मुन्ना लाल भोजक , राजकुमार भोजक , अखिल पटारिया , जीत जांगड़े पूर्व पार्षद जयराम घनघोरिया , महेन्द्र सुमन जांगड़े , संजय मनोमा बघेल , जय घनघोरिया , मुन्नू पण्डा , जतिन सप्रे , विपिन किरार , रत्नेश भोजक , नंदू दांडी , विक्की सप्रे , शेखर रत्नाकर , नीलेश माहर , मुन्ना बेमटे , मोहित घनघोरिया आदि ने की है।



